
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोरूखाड़ में एक महिला की शव कुएं में मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गई। मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि अनिता देवी पत्नी देवमुनि यादव निवासी जोरूखाड़ ने शनिवार की सुबह में बिन बताए घर से निकली थी लगभग एक घंटा बीत जाने के बाद पति देवमुनि को आशंका हुई और पत्नी की खोज बिन में लग गया । उसी कुएं के पास पहुंचे जिस कुंए में देवमुनि यादव की पत्नी गिरी हुई थी। आशंका वश ग्रामीणों के सहायता से झगड़लोहे से बनी पात्र को कुंए में डाला गया तो महिला की साड़ी में अंकुश फंस गई जिससे महिला की शव उपर आगया। देवमुनि यादव ने ग्राम प्रधान विमल यादव को बताया कि मेरी पत्नी आज सुबह बिना बताए ही घर से बाहर निकली थी इस घटना से अनजान हम उसके आने के इंतजार में थे कि काफी समय बाद भी ओ वापस नहीं आई तो हमे आशंका हुआ फिर ढूंढने लगे जहां कुएं के अंदर मेरी पत्नी की शव पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका जांच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया। विन्ढमगंज थानाध्यक्ष श्याम बिहारी ने कहा कि घटना से संदर्भित अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।