सामान सहीत चोर गिरफ्तार

शशिचौबे डाला(सोनभद्र)– नगर के डाला बाजार के एक दुकान से परचुन का सामान सही नगदी चोरी होने कि घटना का पुलिस ने सामान सही चोर को गिरप्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर सोनभद्र के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे के अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पुलिस ने नगर के बाजार से दो सफ्ताह पुर्व रात्रि में बाजार के बृजकिशोर मौर्या की परचून की दुकान से चोरी गयी थी। सामान व पैसो को चुराने वाले चोरो को बीते शनिवार को रात सेक्टर सी मोड़ डाला थाना चोपन सोनभद्र के पास से एक नफर शातिर चोर कन्हैया पुत्र सुरेश प्रसाद निवासी मलीन बस्ती डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष को चोरी के सामान 2 बण्डल ( 6 पैकेट) पान मसाला, 6 पैकेट तम्बाकू, 29 डिब्बी सिगरेट और 5650/- रूपया नगद के साथ गिरफ्तार हुआ तथा एक नफर बाल अपचारी को भी चोरी के सामान व 3710/- रूपया नगद बारामद हुआ।दोनो के पास से नगद कुल 9360/- रूपया बरामद हुआ जिस के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0- 131/2023 धारा 457, 380,411 भादवि थाना चोपन सोनभद्र से संबंधित गिरफ्तार अभियुक्त व बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी की टीम में विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन,राजेश प्रताप सिंह चौकी प्रभारी डाला थाना चोपन ,मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार चौकी डाला थाना चोपन, आरक्षी दीपक कुमार चौकी डाला थाना चोपन सोनभद्र शामिल रहे ।

ये भी पढ़िए