
(राहुल गुप्ता)मीरजापुर : अहरौरा थाना क्षेत्र के नई बाजार में अंशिका ज्वेलर्स में बीती रात में चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। दुकानदार मनोज कुमार पुत्र सन्तोष मोदनवाल नि० मु० पटवा टोला पोस्ट थाना अहरौरा मिर्ज़ापुर का मु० नई बाजार अहरौरा (चकिया रोड) में अशिंका स्वेलर्स के नाम से सोने चांदी के आभूषण या दुकान खोल रखे हैं उक्त दुकान में बीती शुक्रवार की रात को दुकान पर दुकानदार का छोटा भाई बिपीन मोदनवाल बैठा था। और दुकानदार काम से कार्य बनारस गया था। वही छोटा भाई दुकान बन्द करके घर चला गया। उसी दिन मध्य रात्रि में अज्ञात चोर ने दुकान के पिछे बने कमरे का ताला तोड़़कर व दरवाजा तोड़़कर अन्दर घुसे तिजोरी तोड़कर रखा हुआ सोने, नाँदी के आभूषण जैसे चाँदी के पायल, बिछीयाँ, पैजनी, कमरधनी, लाकिट आदि तमाम सोने चांदी की सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। उक्त घटना की जानकारी जब अगले दिन की सुबह 5 बजे पड़ोसियो के माध्यम से दुकानदार को दुकान में चोरी की घटना की जानकारी होने पर घटनास्थल पर पहुंचा जिस संदर्भ में थाना अहरौरा में दुकानदार ने प्रथम सूचना दर्ज कराया है।