दुद्धी में एक लाख नकद समेत लाखों की आभूषण चोरों ने उड़ाया

स्थानीय क़स्बे के वार्ड नं 7 में हुई वारदात

जिस घर मे हुई चोरी सुबह घर का हाल देख परिवार के सभी सदस्य रह गए सन्न

दुद्धी सोनभद्र । स्थानीय क़स्बे के वार्ड 7 में रामनगर क्रासिंग पार देवनारायण उर्फ लल्लन प्रसाद के घर मे बुधवार की रात्रि चोरों एक लाख नकद समेत लाखों के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया| घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब देवनारायण की पत्नी 5 बजे उठी तो घर का हाल देख अवाक रह गयी |
पीड़ित के पुत्र विक्रांत कुमार में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है | दिए तहरीर में बताया कि की परिवार के सभी सदस्य नित्य की भांति रात्रि भोजन कर सो गए|जब 5 बजे उनकी माँ उठी तो घर के पूजा रूम का ताला टूटा है तथा पूजा रूम में रखा हुआ बक्सा जिसमें विक्रांत की पत्नी व माँ का सोने चांदी के जेवर व एक लाख रुपया गायब पाया |माँ ने शोर गुल मचाया तो घर के अन्य सदस्य उठें|विक्रांत के दूसरे कमरे में छोटा भाई रहता है उस रूम में रखा हुआ आलमारी खोलकर देखा गया तो उस आलमारी में रखा छोटे भाई के पत्नी का रखा आभूषण भी गायब मिला|काफी खोजबीन करने पर घर के बाहर खाली बक्सा फेंका हुआ पाया |पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना 112 डायल पुलिस को दी|मौके पर आयी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की लेकिन चोरी की घटना को अंजाम देने वालों के ऊपर कोई कार्रवाई नही सकी , पीड़ित ने घर मे हुए चोरी की वारदात की जानकारी कोतवाली पुलिस को दोपहर बाद तहरीर के माध्यम से देकर चोरी का पर्दाफाश करने की मांग उठाई है|

यह हुई चोरी

पीड़ित ने पुलिस को दिए तहरीर में उल्लेखित किया है कि घर से 1 लाख नकद रुपया ,सोना का झुमका ,कान का टप 5 जोड़ा सोने का , सोने का एक जोड़ा बाली, पाजेब 2 जोड़ा चांदी का , बच्चे का चांदी का बेरवा 4 जोड़ा , हाथ की मेहंदी चांदी का , सोने का जेंट्स अंगूठी 3 पीस , लेडीज अंगूठी सोने का 2 सेट , सोने का हार एक नग , सोने का कंगन एक जोड़ा , ,बच्चे का गले का लाकेट 7 पीस , पायल चांदी का दो जोड़ा , बच्ची का पायल एक जोड़ा , बच्चे का सोने की ज्युतिया 2 पीस , कमरधनी चांदी का एक पीस , दो जोड़ा बिछिया , मांगटीका सोने का एक पीस , नाक का नथिया सोने का एक पीस , सुई धागा सोने का एक जोड़ा

बेहोशी का दवा स्प्रे कर दी वारदात को अंजाम

दुद्धी| विक्रांत ने बताया कि घर मे घर के स्त्री पुरूष कुल 6 सदस्य सोए हुए थे और बगल के कमरे में चोरी की घटना हो गयी और किसी को भनक तक नहीं लगी , बताया कि पीछे के रास्ते बाउंड्री फांद कर आये चोरों ने घर मे वारदात को अंजाम दिया | कहा कि इस दौरान दरवाजे के ताला तोड़ा गया और लोगो को पता नही चला उसने आशंका जताई कि सबसे पहले चोर बेहोशी की दवा का स्प्रे किया उसके बाद ही घटना को अंजाम दिया|

ये भी पढ़िए