
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय कस्बे के रामनगर में धनौरा रोड़ पर स्थित एक स्टेशनरी दुकान से चोरों ने लगभग 25 हजार का स्टेशनरी का सामान साफ कर दिया | दुकनदार रमाकांत सिंह को इसकी जानकारी तब हुई जब वह शनिवार की सुबह दुकान खोलने गया| पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि शुक्रवार की रात्रि 8 बजे वह अपना दुकान बन्द कर अपने घर आ गया और शनिवार को जब नित्य की भांति दुकान खोलने गयजे तो दुकान का ताला टूटा पाया अंदर से कॉपी किताब पेन के अलावा सभी तरह के सामान गायब पाया | पीड़ित ने बताया कि चोरों ने कुल 25 हजार रुपये की सामान का चपत लगाया है ,उसने पुलिस से चोरों को पकड़े जाने की गुहार लगाई है|