
सोनभद्र। शनिवार को नीति आयोग द्वारा आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के अंर्तगत विकास खण्ड चतरा के चौमुखी विकास हेतु विकास खण्ड चतरा के परिसर में चिन्तन शिविर का आयोजन राम शिरोमणि मौर्य, जिला परियोजना निदेशक,प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी-चतरा के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे जी की गरिमामई उपस्थिति रही। विधायक भूपेश चौबे ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ के बारे में चिन्तन शिविर के प्रतिभागियों को अवगत कराया। चतरा ब्लाक को प्रेरक ब्लाक बनाने के क्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों,विभागीय अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को व्यवहार परिवर्तन, नवाचार, समायोजन एवं समन्वय के परिपेक्ष में अपने शब्दो से प्रोत्साहित किया। राम शिरोमणि मौर्य,जिला परियोजना निदेशक,प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी-चतरा ने सभा को आकांक्षी ब्लाक चतरा के विभिन्न विकासीय आयामों के बारे में जानकारी देते हुऐ कहा की हमें ब्लाक चतरा को प्रेरक ब्लाक बनाने के लिऐ एक दुसरे के साथ समायोजन के भावना से विकास के उद्देश्यों एवं नियोजन निर्धारित करना पड़े़गा ताकि प्रदेश एवं राष्ट्र स्तर पर हम चतरा को सबसे पहले प्रेरक ब्लाक के पायदान पर ला सकें।
इसके उपरान्त ब्लाक स्तरीय चिन्तन शिविर में उपस्थित सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने अपने विभाग से सम्बन्धित निति आयोग के सूचकांक पर पंचायत एवं ब्लाक स्तरीय कर्मचारियों एवं न जन प्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा की।

तदोपरान्त निति सूचकांकों से जुड़े सभी विभागीय कर्मचारियो ने स्वाॅट एनालिस्ट्स एवं कार्ययोजना पर गहन चिन्तन मंथन किया एवं अपने कार्य योजना की प्रस्तुति कार्यक्रम उपस्थित विभागो के समक्ष की।कार्यक्रम के समापन स़त्र मे संयुक्त विकास खण्ड अधिकारी गुरू शरण श्रीवास्तव ने चिन्तन शिविर में उपस्थित सभी प्रतिभागियों,ब्लाक स्तरीय अधिकारियो का धन्यवाद ज्ञापन किया।चिन्तन शिविर में डी0सी0 आजिविका अरूण कुमार जौहरी,खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविन्द पटेल,बाल विकास परियोजना अधिकारी हृदय नारायण आजाद, स्वास्थ विभाग से उपस्थित डा० कीर्ति आजाद विन्द, कृषि विभाग से उपस्थित सहायक विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह यादव, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा, प्रधान संघ के खण्ड अध्यक्ष नीरज सिंह, नीति नोडल सूर्यप्रकाश, नीति पार्टनर एवं सहयोगी संस्था पिरामल फाण्डेशन की समस्त टीम उपस्थित रही।