
(दयासागर)गोरखपुर : गोरखपुर 32 वर्षों तक पुलिस विभाग में निर्विवाद सेवा करने के उपरांत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे सुनील राय हुए सेवानिवृत्त। पुलिस उपाधीक्षक श्री सुनील राय 1 वर्ष तक कार्यालय पुलिस अधीक्षक रेलवे में बतौर पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात रहे । सुनील राय आज सेवानिवृत्त हो गए । पुलिस लाइन रेलवे गोरखपुर के सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक रेलवे डॉ अवधेश सिंह द्वारा सुनील राय को ससम्मान विदा किया गया। सुनील राय मूलतः गाजीपुर जनपद के मूल निवासी हैं । 1990 में उपनिरीक्षक के पद पर अपनी सेवा प्रारंभ कर जो निर्विवाद आज पुलिस अधीक्षक रेलवे डॉ अवधेश सिंह के द्वारा ससम्मान विदा किए गए । सुनील राय आज विदाई होते समय बहुत ही भावुक थे।
विदाई के दौरान पीटीएस प्रधानाचार्य किरण यादव (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक अभिसूचना राम अभिलाष त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक स्टाफ ऑफिसर (एडीजी महोदय) आनंद कुमार वाचक कार्यालय पुलिस अधीक्षक रेलवे जगदंबा द्विवेदी, प्रतिसार निरीक्षक जीआरपी अरुण सिंह व प्रभारी जीआरपी मीडिया सेल श्रवण कुमार शुक्ला सहित जीआरपी अनुभाग गोरखपुर के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थाना/ चौकी प्रभारी व पुलिस आफिस के अन्य कर्मचारी द्वारा सुनील राय को माला पहना कर विदा किया गया । जिससे श्री सुनील राय के कार्यकाल को सदैव याद किया जाएगा।