
(रँगेश सोनभद्र । यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मे CBI लखनऊ ब्रान्च टीम की धमक।
CBI की टीम यूपी 32 जेजे 3584 निजी इनोवा , यूपी 32 जेएन 9395 टैक्सी इनोवा से पहुंचे बैंक परिसर मे।
CBI की टीम बताते हुये यूनियन बैंक मे कर रहे है कागजातों की जांच ।
CBI की 6 सदस्यी टीम बैंक मे कर रही है जांच ।
CBI की टीम ने जिले के उच्चाधिकारियों को नही दी कोई सूचना ।
मौके पर पहुंचे सोनभद्र नगर के पुलिस चौकी इंचार्ज ।
लखनऊ ब्रांच की बताई जा रही है CBI की टीम ।
सूत्रों की माने तो बैंक मे रिश्वत का मामला बताया जा रहा है ।
रॉबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन रोड स्थित यूनियन बैंक का मामला।