अजीत कुमार (संवाददाता)

म्योरपुर-सोनभद्र। म्योरपुर पुलिस ने सोमवार को दहेज हत्या मामले के आरोप में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों पर मु०अ०स० 76/23 धारा 498 ए,304 बी आईपीसी,3/4 डीपी एक्ट के तहत म्योरपुर थाने पर मुकदमा दर्ज था। तभी से ये तीनों आरोपी फरार चल रहे थे।अभियुक्त राजकुमार पुत्र रामबरन, मायाराम पुत्र रामबरन, प्रमिला पत्नी मायाराम समस्त निवासीगण ग्राम डड़िहरा थाना म्योरपुर को सोमवार को गांव से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल आदित्य पांडे ,कांस्टेबल योगेश यादव, महिला कांस्टेबल खुशबू सिंह आदि शामिल रहे।