सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक व्यक्ति को मारने पीटने व अमानवीय दुर्व्यवहार करने से सम्बन्धित प्रकरण में तीन गिरफ्तार

सोनभद्र।बीते 8 जुलाई को सोशल मीडिया व ट्वीटर पर दो वीडियो वायरल हुआ जिसमें विद्युत संविदा कर्मी द्वारा एक व्यक्ति को मारने पीटने व अमानवीय दुर्व्यवहार करने में थाना स्थानीय पर पीड़ित/वादी मुकदमा राजेन्द्र पुत्र श्रीराम, निवासी ग्राम बउवार, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र की लिखित तहरीर के आधार पर दिनांक 8 जुलाई को ही मु0अ0सं0-60/2023 धारा 323, 504, 506, भादवि व 3(2)5क, 3(1)द, 3(1)ध, 3(1)ड एससी/एसटी एक्ट बनाम संविदा कर्मी लाइन मैन विद्युत विभाग तेजबली सिंह पटेल पुत्र रामधनी सिंह, निवासी ओड़हथा, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र पंजीकृत किया गया जिसमें आरोपी तेजबली सिंह पटेल उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।उपरोक्त घटना के संबंध में वादी व अन्य गवाहान से बयानात निरीक्षण घटनास्थल आदि से यह तथ्य प्रकाश में आया कि उपरोक्त घटना में आरोपी तेजबली सिंह पटेल के साथ अजय पटेल पुत्र विजेन्द्र व रवि यादव पुत्र लक्ष्मण यादव निवासीगण कोटवा राजपुर, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र के साथ मिलकर मारपीट करते हुए वीडियो बनाया गया व वायरल किया गया । इसके अतिरिक्त बालडीह गांव निवासी विश्राम विश्वकर्मा पुत्र रघुनाथ द्वारा फोन करके उपरोक्त तीनो व्यक्तियों को बुलाकर घटना कारित करने में सहयोग किया गया।आरोपी तेजबली व उसके साथी अजय पटेल ओर रवि यादव द्वारा वादी को मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुये वादी के 2200 रुपये भी लिए गये तत्क्रम में मुकदमा उपरोक्त में धारा 386, 355, 120बी भादवि व 3(2)5, 3(1)क एससी/एसटी एक्ट व 67 आईटी एक्ट की भी वृद्धि की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त अजय पटेल पुत्र विजेन्द्र, निवासी ग्राम कोटवा राजपुर, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र, रवि यादव पुत्र लक्ष्मण यादव, निवासी ग्राम कोटवा राजपुर, थाना शाहगंज,विश्राम विश्वकर्मा पुत्र रघुनाथ, निवासी बालडीह, थाना शाहगंज को पुलिस ने जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक केदार नाथ मौर्य, थाना शाहगंज,उ0नि0 कुँवर सिंह,हे0का0 अनुप सिंह,का0 शंकर यादव,का0 रामनिवास यादव, का0 रामेश्वर प्रसाद,आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़िए