मिर्जापुर के थाना संतनगर अंतर्गत नदी में गिरने से बाइक सवार तीन की मौत दो घायल

घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने नदी किनारे बैरीकेटिंग कराने का दिया निर्देश।

(तौसीफ अहमद)मिर्जापुर : थाना संतनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुबरी पटेहरा के पास दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों के अनियंत्रित होकर नहर में गिर जाने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी लालगंज मंजरी राव व थाना सन्तनगर प्रभारी अरविंद कुमार सरोज पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल सवारों को इलाज हेतु हास्पिटल भिजवाय गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्रमोद पुत्र जीवित राय उम्र करीब 21 वर्ष और मनीष पुत्र स्व0रामकरण उम्र करीब 20 वर्ष निवासीगण राजापुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को मृत घोषित कर दिया गया तथा घायल रामबाबू पुत्र गिरजा शंकर निवासी पचोखरा खुर्द थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर व जानकी पुत्र बद्री निवासी नदीहार थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को बेहतर इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान रामबाबू उपरोकत की मृत्यु हो गयी तथा घायल जानकी उपरोक्त को बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है । थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा मृतक उपरोक्त तीनों व्यक्तियों के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
वही इस घटना के बारे में आज जिला अधिकारी की प्रेस वार्ता में अहिंसा एक्सप्रेस न्यूज़ हिंदी समाचार पत्र के मंडल ब्यूरो चीफ तौसिफ अहमद के द्वारा जिलाधिकारी मीरजापुर को इस घटना से अवगत कराया गया और पटेहरा मोड़ पर नदी के किनारे पर बैरीकटिंग कराने के लिए कहा गया जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मिर्जापुर दिव्या मित्तल के द्वारा अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला को निर्देशित किया गया कि पटेहरा नदी के किनारे बैरीकटिंग कराने की व्यवस्था कराएं जिससे कि होने वाले एक्सीडेंट को रोका जा सके जिससे किसी की मृत्यु न हो सके।

ये भी पढ़िए