अजीत कुमार (संवाददाता)

म्योरपुर-सोनभद्र।गांवों के स्वस्थ जीवनशैली निर्माण करने के उद्देश्य से बनवासी सेवा आश्रम आरोग्य केंद्र तीन दिवसीय “स्वास्थ्य मित्र प्रशिक्षण शिविर” का आयोजन किया गया जिसमें म्योरपुर, दुध्दी, बभनी, चोपन व कोन ब्लाक के स्वयंसेवक के रूप में कार्यरत 40 स्वास्थ्य मित्र प्रशिक्षण में शामिल रहे। आरोग्य केन्द्र प्रभारी व महिला स्वास्थ्य विशेषज्ञ डा० विभा आगस्टिन ने बताया कि मनुष्य का सबसे बड़ा धन स्वास्थ्य है। इसे बचाने के लिए जीवनशैली और खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। प्रशिक्षण में मलेरिया से बचाव, गर्भावस्था में खान पान व ब्लड प्रेशर जांच, मौसमी बीमारी व घरेलू उपचार, औषधी वाटिका लगाने आदि विषयों पर जानकारी दिया गया। वर्तमान समय में फैल रही बीमारी आई फ्लू से बचाव के बारे में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा० पारूल द्वारा आनलाईन जानकारी दिया गया। इसमें गंगाराम, राधेकृष्ण भाई, बिंदु,राहुल कुमार यादव, मोतीलाल, शिविर सहयोगी की भूमिका में रवीन्द्र गुलालीडीह से, रामनरेश जुगैल से, कल्लुराम जामपानी से, राजपति कठौधी से, अशोक अहिरबुड़वा से
शिवबालक करकच्छी से स्वास्थ्य मित्र शामिल रहे।
