
बभनी। थाना क्षेत्र के जनता महाविद्यालय के पास एक कार बभनी से म्योरपुर की ओर तीव्र गति से जा रही अनियंत्रित कार के धक्के से तीन स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल बच्चों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चमनी में भर्ती कराया, जहां बच्चों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। तीनों बच्चे 12 वर्षीय सुशील कुमार पुत्र मान सिंह कक्षा छह, आयुष कुमार पुत्र जय प्रकाश कक्षा-एक, राजीव खरवार उम्र 12 वर्ष जनता महाविद्यालय के है। छुट्टी के समय बच्चे अपने घर जा रहे थे तभी तीव्र गति से आ रही कार ने धक्का मार दिया और बच्चों की साइकिल दो टुकड़ों में बंट गई। पुलिस कार को थाने ले आई, वहीं चालक मौके से फरार हो गया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कार सहायक विकास अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव की थी, जो कुछ दिनों पहले बभनी में भी एडीओ पंचायत के पद पर कार्यरत थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. अंकित राज ने बताया कि 12 वर्षीय सुशील कुमार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिसके सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी स्थिति बेहद खराब थी और दूसरे के सिर पर चोट लगी है, वहीं तीसरे के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए हैं, जिनमें दोनों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। जनता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमरदेव पांडेय ने कहा कि बभनी बाजार से बभनी थाने के बीच में सड़क किनारे तीन विद्यालय है, जहाँ एक भी स्पीड ब्रेकर नही है। कई बार विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में डालने के बावजूद स्पीड ब्रेकर नहीं बन सका, जिसके कारण तीन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। मुख्य बात तो यह है कि पढ़े-लिखे एडीओ पंचायत की गाड़ी से दिन के समय में इतना बड़ा हादसा हो गया। थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि गाड़ी को थाना में खड़ा कर दिया गया है और चालक फरार है, वाहन स्वामी को हल्की चोट लगी है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।