सोनभद्र से तीन शिक्षक ऑडियो विकास कार्यशाला हेतु चयनित

सोनभद्र। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का अनुपालन धीरे-धीरे शुरु हो गया है। इसी क्रम में परिषदीय स्कूलों के बच्चों को अपने क्षेत्र के स्थानीय बोली भाषाओं के साथ मानक भाषा तक ले आने के लिए हिंदी राज भाषा संस्थान वाराणसी ने सोनभद्र के प्रा0 वि0 दुरावलखुर्द,घोरावल से कमलेश कुमार गुप्त, कंपोजिट विद्यालय धरतीडोलवा, दुद्धी से प्रवीण कुमार द्विवेदी और कंपोजिट विद्यालय हरनाकछार ,दुद्धी से मनोज कुमार पाण्डेय को स्थानीय बोली भाषाओं में कहानी, कविताओं के आडियो विकास हेतु 5 दिवसीय कार्यशाला में आमंत्रित किया गया है।
उक्त कार्यशाला में शामिल होने जा रहे बहुमुखी प्रतिभा के धनी शिक्षक कमलेश कुमार गुप्त ने बताया कि हिंदी राज भाषा संस्थान वाराणसी के निदेशक डॉ0 ऋचा जोशी और कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप जायसवाल जी के मार्गदर्शन में 5 दिनों का एक कार्यशाला आयोजित किया गया है जिसमें सोनभद्र के चयनित 3 शिक्षक यहां के स्थानीय बोली भोजपुरी,बढ़हरिया में शिक्षकों द्वारा लिखित व राज्य स्तर पर चयनित कहानी और कविताओं का आडियो विकास करेंगे। इन शिक्षकों के चयन पर सोनभद्र के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन पाठक व जिला समन्वयक जय किशोर वर्मा ने बधाई दी है।

ये भी पढ़िए