चोरी का समान के साथ तीन चोर गिरफ्तार

सोनभद्र : पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन मे जनपद में चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में थाना बीजपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 106/2023 धारा 457, 380 भादवि का सफल अनावरण करते हुए अभियोग से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण विनय पनिका उर्फ पिन्टू पनिका पुत्र स्व0 बृजलाल निवासी बरबसपुर थाना पोड़ी जिला बैकुण्ठपुर छत्तिसगढ़, अस्थाई पता ग्राम रजमिलान थाना माडा जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश किराये का आवास मंजू देवी बीजपुर बाजार जनपद सोनभद्र, संधारी सिंह पुत्र हरिपत  सिंह निवासी सिरसोती थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र, और सुनील विश्वकर्मा पुत्र गिरजाशंकर विश्वकर्मा निवासी जरहां टोला बरडाड थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का सामान बरामद किया गया।

ये भी पढ़िए