फर्जी तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसा हड़पने के आरोप में तीन महिला आरोपी गिरफ्तार

मिर्जापुर : थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर पर  मतीन खान पुत्र मोविन खान निवासी खन्दवानाला, रूखड़घाट थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा के जमीन का कुटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से आवासीय योजना का पैसा हड़पने से सम्बन्धित लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0- 219/2023 धारा 419,420,467,468,471,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी को0कटरा को निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में उप निरीक्षक कुमार संतोष मय पुलिस टीम द्वारा थाना को0कटरा क्षेत्र से उक्त अभियोग से सम्बन्ध 03 नफर अभियुक्त सुहाना बेगम पत्नी अशरफ अली, रफीकूनिशा पत्नी स्व0 मुन्ना अली और रिंकू अली पुत्र स्व0 मुन्ना अली निवासीगण कृष्णानगर थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार कार्यवाही कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।

ये भी पढ़िए