
सोनभद्र : मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उत्तर प्रदेश /जनपद के प्रभारी मंत्री श्री रवीन्द्र जायसवाल जी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद उद्यान परासी दूबे में उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहीद उद्यान परिसर में आकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हॅू, भारत देश का इतिहास वीर शहीदों के बलिदानियों से भरा हुआ है, इन अमर बलिदानियों को याद करने के लिए लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए मेरा, माटी मेरा देश कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें हर धर के मिट्टी को संग्रहित करके प्रदेश की राजधनी लखनऊ से देश की राजधानी दिल्ली भेजा जायेगा, जहां इस मिट्टी को रखने हेतु एक संग्रहालय की स्थापना की जायेगी, उन्होंने कहा कि खेलो इण्डिया अभियान के माध्यम से बच्चों में खेल-कूद के प्रति रूझान बढ़ा है और वह एसियाड गेम के माध्यम भारी संख्या में प्रतिभाग करते हुए पदक हासिल किये हैं, इसी क्रम में जनपद सोनभद्र के रामबाबू ने भी एसियाड में पैदल चाल में मेडल जीतकर जनपद सोनभद्र का नाम रौशन किया है। इस दौरान मा0 मंत्री जी ने एसियाड गेम में मेडल जीतने वाले रामबाबू को मा0 मंत्री जी ने तिरंगे रंग की बनी विशेष माला पहनायी तो पूरा परिसर भारत माता की जयकार से गूंज उठा। इस दौरान मा0 मंत्री जी ने शहीद उद्यान में पावन खिंड दौड़ के प्रतीकों के अनावरण समारोह में उन्होंने कहा कि हमें मैराथन दौड़ से बढ़कर पावन खिंड की दौड़ है, जो हमारे स्वाभिमान और संस्कृति से जुड़ी है।
उद्यान स्थित गौरव स्तंभ पर पुष्प चक्र अर्पण करने के बाद मंत्री ने आगामी पावन खिंड दौड़ के पोस्टर को जारी किया। उनके द्वारा रैड मीडिया द्वारा निर्मित वेब साईट का शुभारंभ करते हुए इसके निर्माता रवि शंकर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने पावन खिंड और सोनभद्र की सांस्कृतिक विशिष्टता को दर्शाते तीन गीतों को भी रिलीज किया, कमलेश राजहंस के गीत को रागिनी मिश्रा ने स्वर दिया है, जयश्री राय के गीत को अभिषेक मिश्रा ने व छोटेलाल खरवार के गीत को उन्होंने स्वयं गाया है, सभी गीतों को संगीत रोहित तिवारी बाबा द्वारा दिया गया है, सभी को प्रभारी मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। डा. अनिल श्रीवास्तव ने एक मिट्टी का कलश भी प्रभारी मंत्री को सौंपा जिसे वे कश्मीर से कन्याकुमारी की मोटरसाइकिल से यात्रा कर लाए थे, इस मिट्टी का उपयोग पहले से विभिन्न बलिदान स्थलों से आई मिट्टी में मिश्रित कर पावन खिंड दौड़ के प्रतिभागियों को तिलक लगाने में प्रयोग किया जाएगा।
शहीद उद्यान ट्रस्ट के चेयरमैन विजय शंकर चतुर्वेदी ने स्वतंत्रता आंदोलन में उद्यान के महत्व और पावन खिंड दौड़ के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला, भोलानाथ मिश्र ने कहा कि इस दौड़ के आयोजन द्वारा जनपद सोनभद्र देश को एक नईदिशा व दृष्टि देने जा रहा है। राकेश त्रिपाठी शिशु, सनोज तिवारी, प्रिया सिंह द्वारा अंगवस्त्रम से अतिथियों का अभिनंदन किया गया। किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य और सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रकाश द्विवेदी और राहुल श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। सेनानी वंशज ओमप्रकाश गोंड ने अतिथियों को वनवासी टोपी भेंट की।
सभा की अध्यक्षता क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने किया व विशिष्ट अतिथि के रूप में इंटरनेशनल कोच दिनेश जायसवाल, खिलाड़ी व क्रीड़ा भारती के पदाधिकारी संतोष तिवारी की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर मा0 विधायक घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्य, जाणता राजा महानाट्य के सोनभद्र प्रभारी रमेश मिश्रा, भाजपा के प्रभारी अशोक जायसवाल, भाजपा अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष अजीत चैबे, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, अजय राय सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।