
(मदन मोहन) नौगढ़ चंदौली : ग्राम स्वराज समिति चंदौली के तत्वाधान में औराही गांव में ग्रामीणों के साथ गोष्ठी व अभियान के तहत बाल श्रम व बाल विवाह यौन उत्पीड़न को रोकने हेतु चर्चा किया गया इस बैठक में ग्राम स्वराज्य समिति के संस्थापक महेश आनंद जी अपने वक्तव्य में ग्रामीण महिला पुरुषों को बाल विवाह और बाल श्रम से होने वाले हानि लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताएं कि बाल श्रम और बाल विवाह से बच्चों का मानसिक वह बौद्धिक विकास रुक जाता है इसलिए जब तक बच्चे बालिक नहीं हो जाते उन्हें शिक्षा से वंचित ना किया जाए सरकार की मंशा के अनुरूप सभी बच्चे विद्यालय से जुड़े और शिक्षित समाज की परिकल्पना करें किसी भी व्यक्ति का आर्थिक मानसिक राजनीतिक विकास यदि संभव है तो वह शिक्षा से है इससे वंचित रहने वाले बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प लेना जरूरी है हमारे आसपास के उन बच्चों को चिन्हित करना भी जरूरी हो जाता है जो बच्चे बाल श्रम मैं सम्मिलित हो इसके प्रति हमारे सजगता व जवाबदेही सुनिश्चित होनी चाहिए कार्यक्रम में अमरेश, प्रेमनाथ, शरीफ ,अजय, मुन्नी, महेंद्र, रमेश ,दिनेश, जयप्रकाश, अशोक, रोहित ,देव कुमार ,रंजीत ,सुभाष, मुसाफिर ,सुशांत ,राजकुमार, रामसूरत, हीरावती, कलावती, पुष्पा, पान कुंवर सुरेश ,संजय, प्रदीप इत्यादि अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मदन मोहन ने किया