
अनपरा : आज शनिवार को नगर पंचायत अनपरा के सभागार में सभासद नगर पंचायत के कर्मचारी अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से बैठक कर रविवार को दोपहर 1 अक्टूबर को विशेष श्रमदान कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को स्वच्छअंजलि अर्पित करेंगे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शनिवार को बैठक कर रूपरेखा तैयार की गई। सभी कर्मचारी सभासदों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूक होने एवं नगर को साफ सफाई करने में योगदान के लिए विशेष चर्चा हुई ।इस बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष विश्राम प्रसाद बैसवार के अध्यक्षता में अधिशासी अधिकारी रिचा यादव नगर पंचायत के कर्मी गणेश तिवारी, दीपा सिंह,सुधाकर यादव आदी ने रूप रेखा तैयार की। सभासद राम विशाल दुबे,जैनुल जोनी,श्रीप्रकाश,उर्मिला, रामनरेश वैसवार,अरुण आदी लोगों ने सदन में शपत लेते हुए कहा – हम आज नगर पंचायत अनपरा के सदन में सभी सदस्य शपथ लेते हैं कि अपने नगर व प्रदेश की स्वच्छता यात्रा के इस जन आंदोलन में अपने नगर के नागरिकों एवं संस्थाओं को अधिक से अधिक जोड़ेंगे हम दृढ़ संकल्पित होकर यह प्रतिज्ञा करते हैं कि अपने प्रयासों से हमारे नगर को स्वच्छ रखते हुए हमारा स्वच्छ उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करेंगे जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वचछाजली होगी।