लव कुश पार्क कैलाश कुंज द्वार को पर्यटकों के लिए विकसित करेगा पर्यटन विभाग

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। कस्बे से लगा मलदेवा स्थित लव कुश पार्क कैलाश कुंज द्वार क्षेत्र का दिन बदलने वाले हैं पहले से ही लव कुश पार्क के नाम से जाने वाला मंदिर स्थल अपने आप में विभिन्न आकर्षण कलाओं से पर्यटक को बरबस अपनी ओर लोगों को आकर्षित करता है अब वह दिन दूर नहीं की पर्यटन विभाग के कार्यों के बाद पर्यटक और दर्शकों को अपनी ओर और भी आकर्षित करेगा। तहसील क्षेत्र में यह पहला आकर्षक पार्क है जिसे लोग दूर-दराज से देखने और घूमने यहां आते हैं। लौवा नदी किनारे नदी के पहाड़ियों से गिरा हुआ आकर्षण दृश्य देखने को मिलता है। नदी में कल कल पानी बहता रहता है वही नदी किनारे चारों ओर हरियाली समेटे अपने आपको आकर्षित करता है। मंदिर परिसर में तमाम तरह के भगवान की मूर्तियां व अन्य आकर्षण कलाकृतियों को अपने आप में समेटे हुए हैं। लव कुश पार्क को क्षेत्र के आम पर्यटकों के लिए विकसित करेगा पर्यटन विभाग। इसके लिए पर्यटन विभाग ने पूरा खाका तैयार कर पार्क परिसर क्षेत्र में पर्यटक को लुभाने के लिए पूरी तैयारी कर चुका है। लव कुश पार्क को विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग ने डेढ़ करोड़ रूपए की स्वीकृति भी प्रदान कर दिया है। प्रसाद मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं ट्रस्टी डॉक्टर लवकुश प्रजापति ने बताया कि मंदिर परिसर में पक्के घाट का निर्माण चारों ओर किया जाएगा योगा ध्यान केंद्र का निर्माण होगा। सुलभ शौचालय पुरुष और विकलांगों के लिए भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे मंदिर परिक्षेत्र में विद्युत आकर्षण लाईट का विस्तार आकर्षण ढंग से किया जाएगा इसके अलावा टूरिस्ट सैड का निर्माण मंदिर का भव्य द्वार सुंदर और आकर्षक पार्क का सुंदरीकरण किया जाएगा। जिला पर्यटन सूचना अधिकारी बृजेश कुमार यादव ने बताया कि पर्यटन विभाग ने पूरे मंदिर परिसर को आकर्षण तरीके से विकसित करने के लिए एक करोड़ 51 लाख ₹34 हजार रुपए शासन ने स्वीकृत किया है। पार्क निर्माण कार्य के लिए 50 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत कर दिया गया है और निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

ये भी पढ़िए