
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । बघाडू वन क्षेत्र के ठेमा नदी से दिघुल में रविवार की तड़के सुबह अवैध बालू खनन कर जा रही टैक्टर को बघाड़ू पेट्रोल पम्प के पास वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ लिया ,बालू लदे टैक्टर को पकड़ रेंज आफिस ले जा रहे थे कि इसी बीच दबंग टैक्टर मालिक कुछ लोगो के साथ लामबंध हो कर इसे परमिट की बालू होने का हवाला देते हुए ट्रैक्टर छोड़ने की जिद्द पर अड़ रहे थे ,वन विभाग के कर्मियों ने माहौल की गर्मी देख पुलिस को बुलाया गया और पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए वन विभाग का सहयोग किया जिससे
टैक्टर को रेंज आफिस खड़ा कराया।
उधर दूसरी ट्रैक्टर ठेमा नदी में लोड़ हो रही थी जो भागते फिरा|
रेंजर रूप सिंह ने बताया कि पकड़ा गया । वन अधिनियम विधिक कार्रवाई की जा रही है | उधर ग्रामीणों ने बताया कि जो दूसरा ट्रैक्टर बालू लोड कर रहा था जो भाग खड़ा हुआ वह ट्रैक्टर अन्य खननकर्ता का था |
टीम में रेंजर रूप सिंह , वन दरोगा विशाल , वन रक्षक साजिद एवमं ड्राइवर मौजूद रहे|