
सोनभद्र : वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे पर चोपन में सोन नदी पुल पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र और पुत्री की मौत हो गई। मृतक की पत्नी औऱ एक पुत्र को गंभीर चोट आई है। उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया।
चोपन थाना क्षेत्र के कोटा गांव निवासी नटवर उर्फ अंगद (30) शुक्रवार को अपनी पत्नी संगीता (25) और तीन बच्चों को लेकर बाइक से रॉबर्ट्सगंज जा रहा था। चोपन में सोन नदी पर निर्मित पुल पर विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सड़क पर गिरने से नटवर और उसके पुत्र सनी (5) व पुत्री अर्चना (7) की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी संगीता और पुत्र जीतू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गए। चोपन एसओ विश्ववनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।विज्ञापन