
सोनभद्र:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान कल दिनांक 2.11.2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/माननीय जिला जज अशोक कुमार यादव प्रथम के अध्यक्षता में तहसील परिसर के बार सभा कक्ष में पिएलवी का प्रशिक्षण कल दिनाक 2.11.2023 को किया जाना है। माननीय सचिव/अपर जिला जज श्री एहसान उल्ला खा ने बताया की पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जरूरतमंदों के बीच सेतु के तरह कार्य करते है। इसलिए प्रशिक्षित पिएलवी ही समाज में विधिक जागरूकता फैलाने में आलोक साबित होंगे। इस अवसर पर सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र पाठक, सीपी द्विवेदी एडवोकेट, बीपी सिंह(एडीजीसी) शशांक शेखर कात्यायन आरती पाण्डे सहित कई अधिवक्ता गढ़ मौजूद रहे।