विधानसभा चुनाव से पहले परिवहन विभाग अलर्ट, चेकिंग में मिले दो लाख रुपए, वाहनों की आवाजाही पर परिवहन विभाग प्रभारी अनिमेष जैन की पैनी नजर

सिंगरौली : विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किए हैं। जिसको लेकर परिवहन विभाग सतर्क है और विधानसभा चुनाव को लेकर सिंगरौली परिवहन विभाग प्रभारी अनिमेष जैन कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे है। जिसके चलते विधानसभा की सीमाओं पर संदिग्ध वाहन की चैकिंग की जा रही है। सिंगरौली जिले के परिवहन चेकपोस्ट ख़नहना, जयंत, मटवई एवं कराऊंटी पर चेकपोस्ट प्रभारी अनिमेष जैन द्वारा लगातार सघन जाँच अभियान चलाया जा रहा है जिससे अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और अचार संहिता का पालन करवाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे आज समय 12.10 PM लगभग परिवहन चेक पोस्ट मटवई पर प्रभारी अनिमेष जैन, प्रधान आरक्षक अखिलेश सिंह, आरक्षक दिनेश शुक्ला, आरक्षक दिनेश सिंह एवं टीम द्वारा सघन चेकिंग की गयी और वाहन क्रमांक UP 64 A Q 2618 टाटा अल्ट्राज ड्राइवर अमित सिंह दूल्हा पाथर से भूषा मोड़ जाते समय वाहन कि चेकिंग किया गया नगद राशि दो लाख रु बरामद की गयी जिसे एस एस टी खनाना को सौप दिया गया है।

ये भी पढ़िए