अजीत कुमार (संवाददाता)

म्योरपुर-सोनभद्र। विकास खंड म्योरपुर के बबनडीहा गांव स्थित बड़ादेव स्थल पर गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के तत्वावधान में एक कार्यक्रम आयोजित कर विश्व आदिवासी दिवस धूम-धाम से मनाया गया।इस मौके पर आदिवासी समुदाय के हजारों लोग जुलूस में शामिल होकर डीजे की धून पर नाचते गाते पूरे म्योरपुर कस्बे का भ्रमण किया।

इस अवसर मुख्य अतिथि मान सिंह गोड़ ने कहा कि आदिवासियों की पहचान जल,जंगल और जमीन से जुड़ा हुआ है। इसलिए इसका संरक्षण और संवर्धन हम सबों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के आर्थिक,सामाजिक और न्यायायिक सुरक्षा को बरकरार रखने की आवश्यकता है ताकि आदिवासियों की पहचान बनी रहे।

विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर सुषमा सिंह ने कहा कि आदिवासी समाज आज भी शिक्षा के क्षेत्र के मामले में काफी पीछे है। ऐसे में समाज के लोगों को अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने हक और अधिकार के लिए संगठित होने की अपील की। कार्यक्रम में अतिथियों ने भी बारी-बारी से सम्बोधित किया।कार्यक्रम के अंत मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगो ने मांदर की थाप पर जमकर नृत्य किया।

मौके पर जीत सिंह खरवार,ग्राम प्रधान बबनडीहा संत कुमार गुप्ता,अवनि कुमार,महिपत सिंह अशर्फी गोड़, गोंडवाना यूनियन स्टूडेंट के प्रदेश अध्यक्ष जय मंगल उरेती,पूर्व प्रधान दिनेश कुमार,भीम आर्मी अध्यक्ष विवेक कुमार, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेमचंद यादव,मो०वकील, रामविचार गौतम सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद। कार्यक्रम का संचालन जयमंगल उरेती व राजेश कुमार ने किया।
