दिवंगत आरक्षी विवेक बरनवाल को अर्पित की गयी श्रद्धांजलि

सोनभद्र। दिवंगत आरक्षी विवेक बरनवाल को पुलिस लाइन सोनभद्र में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व अन्य पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा राजकीय सम्मान के साथ शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।बता दें कि
आरक्षी विवेक बरनवाल जो जनपद देवरिया के निवासी थे तथा वर्तमान में आरक्षी के पद पर थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र में नियुक्त थे। बुधवार को वीवीआइपी ड्यूटी हेतु मोटरसाइकिल से वाराणसी जा रहे थे कि थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र अंतर्गत चंडी होटल के पास एक ट्रक से एक्सीडेंट हो गया जिससे उक्त आरक्षी की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आरक्षी विवेक बरनवाल अपनी ड्यूटी के प्रति संवेदनशील एवं समर्पित थे जिनका असामयिक निधन हम सब के लिए अपूर्णीय क्षति है। पुलिस बल दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते है कि वो इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार को धैर्य एवं शक्ति प्रदान करें तथा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।

ये भी पढ़िए