कई दिन से अघोषित बिजली कटौती से परेशान विद्यार्थियों ने लगाया जाम की नारे बाजी

ककराही,सोनभद्र :- सब स्टेशन पसही से संचालित विद्युत आपूर्ति लगभग तीन सप्ताह से राम भरोसे चल रही है विद्युत आपूर्ति को लेकर मंगलवार की सुबह विद्यार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा, आक्रोशित विद्यर्थियों ने पसही फीडर गेट जाम कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग करते हुए बिजली प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारे लगाए। आक्रोशित विद्यार्थियों को किसी तरह समझा बुझा कर जल्द ही आपूर्ति बहाली का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।पसही फीडर गेट पर प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी उत्कर्ष ,ऋषि केश का आरोप था कि पिछले कई सप्ताह से विजली की समस्या बनी हुई है । जिसको लेकर समूचे गांव में कई घंटे अंधेरा पसरा पड़ा है ग्रामीण पानी की बूंद बूंद के लिए तरस गए है बिजली आपूर्ति की व्यवस्था देख रहे अधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा कई बार बिजली ब्यवस्था ठीक करवाने व विद्युत आपूर्ति बहाल कराने के लिए अनुरोध किया गया वावजूद इसके अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ ।पठन पाठन करने वाले विद्यार्थियों ने कहा कि हम लोगों की परीक्षा होने वाली है, पठन पाठन का कार्य बाधित हो रहा है, दो घंटे चार घण्टे बिजली मिल रही है। गुस्साए छात्रों के कोप भाजन का शिकार उपस्थित कर्मचारियों को बनना पड़ा । जिम्मेदार अधिकारी सवा दस बजे तक कार्यलय में नहीं पहुँचे थे। कर्मचारियों की एक भी बात सुनने को तैयार नही थे छात्रों ने गम्भीर आरोप लगाए व घण्टो गेट जाम कर परिसर में बैठे रहे। मौके पर उपस्थित कर्मचारियों के आश्वासन के बाद विद्यार्थि परिसर से हटे।

ये भी पढ़िए