अजीत कुमार(संवाददाता)

म्योरपुर-सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत म्योरपुर पुलिस ने बुधवार को बैटरी व डीजल चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद सोनभद्र पर आवेदक संदीप कुमार नाविक पुत्र चन्द्रबली नाविक निवासी ग्राम बलुआ पोस्ट चंदवक थाना चन्दवक,तहसील केराकत जनपद जौनपुर वर्तमान तैनाती सोनभद्र डीपो परिचालक के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना म्योरपुर पर 9 अगस्त को मु०अ०सं० -80/2023 धारा -379,411भाद०वि० विरुद्ध राम बाबू गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात व अमीन खान पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात पंजीकृत किया गया था। म्योरपुर पुलिस ने चार घंटे के अंदर मुकदमा उपरोक्त दोनो वांछित अभियुक्तों राम बाबू गुप्ता पुत्र रामलाल तथा अमीन खां पुत्र मो० सफीउल्ला खां निवासीगण ग्राम व थाना म्योरपुर को बुधवार को एअर पोर्ट तिराहा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के दो बैटरी तथा एक गैलेन में चालीस लीटर डीजल बरामद किया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह,उ०नि० तेरसू सिंह यादव ,का० प्रवेश चन्द्र मिश्र,का० अनिल कुमार शामिल रहे।