युवक की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

भूत-प्रेत के टोटके की शंका में की गयी थी युवक की हत्या

सोनभद्र : जुगैल पुलिस ने बीते 20 अक्टूबर को अंधविश्वास में युवक की हुई हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।बता दें कि 21 अक्टूबर को आवेदिका मंती देवी पत्नी सुखलाल केवट निवासिनी ग्राम कुरछा, थाना जुगैल, सोनभद्र द्वारा अपने पति सुखलाल की दिनांक-20 अक्टूबर को की गई हत्या के संबंध में विपक्षीगण बिन्दु केवट पुत्र जोखू केवट उम्र लगभग 35 वर्ष तथा देवान पुत्र जोखू उम्र लगभग 38 वर्ष जोखू पुत्र स्व0 दिग्पाल उम्र लगभग 55 वर्ष,देवरजवा पत्नी जोखू केवट ,पुतरिया पत्नि विन्दु केवट उम्र लगभग 32 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम कुरछा, थाना जुगैल, के विरुद्ध थाना जुगैल पर मु0अ0सं0-75/2023 धारा 147, 148, 149, 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था तथा इनमें से जोखू पुतरिया तथा प्रकाश में आए ओझा बुद्धन केवट की पूर्व में ही गिरफ्तारी हो चुकी थी तथा उक्त मुकदमा में वांछित 02 नफर अभियुतक्तगण बिन्दु केवट पुत्र जोखू केवट उम्र लगभग 35 वर्ष, देवरजवा उर्फ मनघुमनी पत्नी जोखू केवट उम्र लगभग 50 वर्ष को गुरुवार को समय लगभग प्रातः 6.00 बजे नेवारी वन चौकी के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त बिंदु की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा बिंदु के घर के पीछे से बरामद किया गया अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय भेजा गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामदरश राम, थाना जुगैल,
उपनिरीक्षक जितेन्द्र यादव, थाना जुगैल, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, थाना जुगैल, हेड कांस्टेबल राधेमोहन कुशवाहा, थाना जुगैल, हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार यादव, कांस्टेबल दिनेश कुमार, थाना जुगैल, महिला कांस्टेबल मीना यादव, थाना जुगैल आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़िए