ग्यारह हजार करेंट के चपेट मे आने से दो मवेशी की मौत

-पीडित पशुपालक ने विधुत विभाग से पशुधन की क्षति तत्काल मुआवजे उपलब्ध कराने की लगाई गुहार।

गुरमा,सोनभद।सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत केवटा के बलुई टोले मे 11 हजार विधुत प्रवाह के चपेट मे आने से दो दुधारू पशुओ की मौके पर मौत हो गयी है। करेंट पोल से लटकते अर्थिंग तार के चपेट में आने से हादसा बताया जा रहा है। हादसे के संबध मे स्थानिय लोगो ने बताया की सोमवार सायंकाल तकरीबन 6 बजे बलुई बंधी के गाय चर रही थी उसी दौरान समीप के 11हजार के पोल से विधुत प्रवाह अर्थिंग तार मे करेंट उतर प्रवाहित हो गया उसे दौरान पशु चपेट मे आने से मौके पर मौत हो गई।पीडित पशु पालक त्रिलोक पुत्र गनपत निवासी ग्राम केवटा, टोला बलुई ने प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र देव पाण्डेय को अवगत कराने के साथ बिधुत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए जल्द मुआवजा राशि की मांग की है।

ये भी पढ़िए