
(प्रमोद कुमार)दुद्धी, सोनभद्र। भाकपा माले आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को राज और समाज से उखाड़ फेंकने के लिए पूरी ताकत से काम करेगी। स्थानीय तुलसी निकेतन के सभा मैं बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य व उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी कामरेड कुणाल ने कहा कि पार्टी इंडिया महागठबंधन का अहम हिस्सा है तथा जन राजनीतिक मुद्दों व लक्ष्यों के प्रति पार्टी पूरी तरह प्रतिबद्ध है।पार्टी ने आगामी सात नवंबर को फिलिस्तीनी जनता के संघर्ष के समर्थन में ‘एकजुटता दिवस ‘मनाने का ऐलान किया है। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी राज्य सचिव सुधाकर यादव ने दुद्धी को जिला बनाने के भाजपा के वादे से मुकरने को विश्वासघात करार देते हुए जिला बनाने की लड़ाई तेज करने पर पुनः संकल्प व्यक्त किया है। बैठक में उत्तरप्रदेश में आदिवासियों- दलितो, महिलाओं ,किसानों के संघर्ष वाले चुनिंदा लोकसभा क्षेत्रों से पार्टी चुनाव लड़ने का फैसला किया है। राज्य कमेटी की बैठक में इस पर विस्तृत बातचीत की गई। उत्तर प्रदेश की राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा करते हुए पार्टी ने कहा कि योगी सरकार में सामंती ताकतों के मनोबल को बढ़ाते हुए गरीबों को उजाड़ने व उनके घरों पर बुल्डोजर चलाया है। लोकतंत्र व संविधान को रौंदते हुए राजनीतिक विरोधियों का दमन किया है। विश्व विद्यालयों में भी छात्राऐं सुरक्षित नही है लोकतंत्र की आवाज उठाने पर छात्रान्दोलनों का बर्बर दमन किया जा रहा है। महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है।स्कीम वर्कर , शिक्षा मित्र लगातार सम्मान जनक वेतन व मानदेय के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मनरेगा में न तो काम है तथा काम का भुगतान भी महीनों तक नही हो रहा है। पार्टी ने तमाम जनवादी ताकतों से एका बनाकर आन्दोलन व संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया है। बैठक में पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड रामजी राय,ऐपवा की प्रदेश अध्यक्ष कामरेड कृष्णा अधिकारी, किसान महासभा के राज्य महासचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा,खेगग्रामस के राज्य सचिव राजेश साहनी,आल इंडिया लायर्स एसोशिएशन फार जस्टिस के प्रदेश संयोजक एडो०नशीर शाह,एक्टू के प्रदेश अध्यक्ष विजय विद्रोही, इनौस के राज्य सचिव सुनील मौर्य, सोनभद्र के जिला सचिव सुरेश कोल , राज्य कमेटी सदस्य बीगन राम , शंकर कोल सहित विभिन्न जिलों से प्रदेश कमेटी सदस्य शामिल हुए।