खेलकूद प्रतियोगिता के दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन

सोनभद्र : विकासखंड घोरावल के ब्लाक स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि घोरावल कोतवाली के कोतवाल श्री कमलेश पाल एवं विशिष्ट अतिथि घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा.नरेन्द्र सरोज रहे। सर्वप्रथम मां वीणापाणि के पूजन अर्चन के साथ प्रारंभ हुआ।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रतियोगिता हमें अपने बचपन की याद दिलाती है।विजयी हो आप लेकिन हारने पर भी खेलभावना न त्यागें। विशिष्ट अतिथि ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने किया और खेल भावना की सराहना करते हुए , नौनिहालों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी शिक्षकों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन एआरपी दीनबंधु त्रिपाठी ने किया। दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में दौङ , कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन,बालीबाल, लम्बी कूद, ऊंची कूद आदि खेलों में उत्साह एवं उमंग के साथ बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। संज्ञानात्मक शिक्षा के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शारीरिक शिक्षा भी जरूरी है । घोरावल विकासखंड के ग्यारह न्याय पंचायतों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा रही। प्राथमिक स्तर बालक संवर्ग रेस प्रतियोगिता में प्रियांशु प्रथम, संजीव द्वितीय एवं मोहित तृतीय स्थान पर रहे, बालिका संवर्ग में ज्योति प्रथम, अंशु द्वितीय एवं रजनी तृतीय स्थान पर रहीं।100मीटर उच्च प्राथमिक बालक संवर्ग में करना प्रथम, मुकेश द्वितीय एवं मनीष तृतीय स्थान पर रहे, बालिका संवर्ग में प्रतीक्षा प्रथम, उजाला द्वितीय एवं अंशिका तृतीय स्थान पर रहीं। विशेष प्रदर्शन में उच्च प्राथमिक विद्यालय कङिया प्रथम एवं कम्पोजिट विद्यालय लसङीकला द्वितीय स्थान प्राप्त किया। योगासन प्रतियोगिता बालिका संवर्ग में प्राथमिक विद्यालय डोहरी प्रथम एवं कम्पोजिट विद्यालय खरुआंव द्वितीय स्थान प्राप्त किया।बालक संवर्ग में कम्पोजिट विद्यालय लसङीकला प्रथम एवं कम्पोजिट विद्यालय खरुआंव द्वितीय पर रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के समूह गान प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय लसङीकला प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय परसौना द्वितीय स्थान, लोकनृत्य एवं अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय परसौना प्रथम स्थान प्राप्त किया। समाचार लिखें जाने तक अभी अन्य प्रतियोगिताएं अभी गतिमान थी।इस अवसर पर,एस आर जी संजय मिश्रा, विनोद कुमार,ए आरपी, अखिलेश कुमार सिंह, मिथिलेश द्विवेदी, अविनाश चंद्र शुक्ल, धर्मराज सिंह एवं खेल प्रतियोगिता में बच्चों को प्रतिभाग कराने वाले व्यायाम शिक्षक श्याम नारायण कुशवाहा, नन्द कुमार शुक्लाअशोकत्रिपाठी,रामकिशुन यादव, शिवशंकर, राजीव कुमार, राजेश कुमार, सुनील कुमार माथुर, संजय कुमार सिंह, विजयानन्द,माता प्रसाद सिंह,अनील सिंह, इन्दु प्रकाश सिंह, हिमांशु मिश्रा, शशि त्रिपाठी,अंजू सिंह, प्रियंका पवार, नर्वदेश्वर पाठक आदि तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए