फर्जी रिलीज आर्डर मामले में सेवानिवृत्त एआरटीओ समेत दो गिरफ्तार

अजीत कुमार (संवाददाता)

सोनभद्र पुलिस द्वारा थानों में एआरटीओ द्वारा निरुद्ध वाहनों की अवमुक्ति हेतु फर्जी रिलीज आर्डर तैयार कर वाहन स्वामियों/चालकों को प्रदान करने वाले संगठित गिरोह के मुखिया रुपए 25000 के इनामिया सेवानिवृत्त एआरटीओ एवं उनका चालक शरणदाता सह अभियुक्त गिरफ्तार तथा एक स्विफ्ट कार, रुपये एक लाख चालिस हजार नगद व 05 मोबाइल मय राउटर बरामद

सोनभद्र।डॉ० यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) सोनभद्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस व थाना म्योरपुर की संयुक्त टीम द्वारा सटीक/अचूक अभिसूचना संकलित कर एआरटीओ के फर्जी रिलीज आर्डर पर अवमुक्त हुए वाहनों के सम्बन्ध में जनपद के थाना म्योरपुर, चोपन, बभनी, हाथीनाला व विण्ढमगंज पर पंजीकृत अभियोगों के वांछित मुख्य अभियुक्त तत्कालीन एआरटीओ प्रवीण शंकर राय तथा शरणदाता सह अभियुक्त चालक त्रिलोकी नाथ पाण्डेय की दो जुलाई को पंडितपुर मोहन सराय वाराणसी स्थित अभियुक्त प्रवीण शंकर राय के फार्म हाउस से गिरफ्तारी की गयी तथा उनके कब्जे से एक वाहन स्विफ्ट डिजायर एक लाख चालीस हजार रुपये नगद तथा पांच अदद मोबाइल फोन व एक अदद राउटर बरामद हुए ।

ये था मामला

थानों में निरुद्ध वाहनों के निस्तारण सम्बन्धी शासन के अभियान के क्रम में आरटीओ मीरजापुर द्वारा बार-बार निर्देशित किये जाने पर एआरटीओ कार्यालय सोनभद्र द्वारा जांच कराकर तत्कालीन एआरटीओ प्रवीण शंकर राय द्वारा एआरटीओ के फर्जी रिलीज आर्डर पर जनपद के विभिन्न थानों से अवमुक्त हुए कुल 57 वाहनों के स्वामियों/चालकों के विरुद्ध कुल 05 अभियोग पंजीकृत कराये गये थे विवेचना से यह प्रमाणित हुआ कि तत्कालीन एआरटीओ प्रवीण शंकर राय एवं प्रवर्तन लिपिक विनोद श्रीवास्तव द्वारा एआरटीओ कार्यालय में प्राइवेट रुप से काम करने वाले व्यक्तियों व दलालों एवं वाहन पासरों का एक संगठित गिरोह बनाकर अपने उपभोग के लिए अवैध धनोपार्जन हेतु वाहन स्वामियों से निर्धारित राशि प्राप्त कर विभाग की वेबसाइड पर आनलाइन फीड न करके फर्जी रिलीज आर्डर प्रदान कर देते थे जो असली जैसा दिखता था।उपरोक्त के क्रम में पूर्व में कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य अभियुक्त तत्कालीन एआरटीओ प्रवीण शंकर राय की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत रहते हुए धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही के उपरान्त थाना म्योरपुर पर धारा 174ए भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा रुपये 25000 का इनाम घोषित किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त प्रवीण शंकर राय पुत्र स्व० धर्मदेव राय निवासी ग्राम सोहाव थाना नरही जनपद बलिया, हाल पता- फ्लैट नं०-208 दयाल टावर दुर्गाकुण्ड, थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी (सेवानिवृत) तत्कालीन सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वितीय जनपद सोनभद्र (मुख्य आरोपी), त्रिलोकी नाथ पाण्डेय पुत्र दीनानाथ पाण्डेय निवासी कल्यानपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी को जेल भेज दिया। दोनों आरोपितों पर हाथी नाला,विंढमगंज, म्योरपुर ,बभनी,चोपन थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत थाना म्योरपुर,निरीक्षक राजेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल,निरीक्षक शेषनाथ पाल प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी लिलासी,मुख्य आरक्षी जगदीश मौर्या, मुख्य आरक्षी अतुल सिंह, मुख्य आरक्षी अमर सिंह, मुख्य आरक्षी शशि प्रताप सिंह, आरक्षी रितेश सिंह पटेल, आरक्षी अजीत यादव एसओजी टीम मुख्य आरक्षी सौरभ राय, मुख्य आरक्षी प्रकाश सिंह, मुख्य आरक्षी अमित सिंह, सर्विलांस सेल,मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार, आरक्षी चालक सुधाकर सिंह थाना म्योरपुर आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़िए