
(मदन मोहन)चंदौली : जिले के नौगढ़ थाने की पुलिस, स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने जयमोहनी के समीप जांच के दौरान एक मिनी ट्रक से 90 लाख की अवैध शराब जब्त कर लिया। इस दौरान संयुक्त टीम ने दो अंतरप्रांतीय शराब तस्करों को दबोच लिया। बुधवार को मामले का खुलासा और बरामदगी की जानकारी देने के बाद एसपी अनिल कुमार ने संयुक्त टीम को 25 हजार का इनाम देने का घोषणा किया।
उन्होंने बताया कि अवैध शराब तस्करी के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस, स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक मिनी ट्रक में बड़े पैमाने पर अवैध शराब लादकर कुछ तस्कर बिहार जाने वाले है। इसके बाद संयुक्त टीम तस्करों को दबोचने के लिए जयमोहनी के पास घेराबंदी कर दिया।
3500 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ
इसी बीच पुलिस टीम ने एक धान की भूसी लदी मिनी ट्रक को जांच के लिए रोक लिया। जिसमें भूसी के नीचे से विभिन्न ब्रांड के गैर प्रांत निर्मित 3500 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ। जिसकी कीमत 90 लाख रूपये अधिक बताया जा रहा हैं। पुलिस टीम ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जिनकी शिनाख्त राजस्थान प्रांत के बाड़मेर जिले के सेवड़ा थाना क्षेत्र के रखा राम और दिनेश कुमार के रूप में हुई।
पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि हम लोग फर्जी बिल्टी बनवाकर गैर प्रान्त की बनी अंग्रेजी शराब रखकर बिहार प्रान्त ले जा रहे थे। बिहार में शराब बन्दी होने के कारण अच्छा मुनाफा मिलता है। पुलिस टीम में नौगढ़ थानाध्यक्ष अतुल कुमार, स्वाट प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह और सर्विलांस प्रभारी श्यामजी यादव और संयुक्त टीम के सदस्य शामिल रहे।