55 लाख कीमत के शराब के साथ दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

(अशोक कुमार सिंह)सोनभद्र : के करमा थाना पुलिस, एसओजी व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम ने बिहार ले जाए जा रहे 55 लाख की शराब बरामद किया है। यह खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान किया । पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब को डीसीएम में लादा गया था। 656 पेटी में 5840 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर 2 अन्तर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

सोनभद्र के एसओजी , करमा थाना इलाके के केकराही गाव के पास भैरोपुर कुचमरवां मोड़ के पास से पुलिस व आबकारी विभाग सोनभद्र की संयुक्त टीम ने एक DCM ट्रक से 656 पेटी में 5840 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। जिसकी अनुमानित कीमत 55 लाख रूपये बताई गई। अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अन्तर्राज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि शराब तस्कर एक DCM ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप लेकर मीरजापुर से रॉबर्ट्सगंज की तरफ आ रहे हैं , इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर एक DCM ट्रक संख्या PB 08EZ 6847 में लोड 656 पेटी में 5840 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब “IMPERIAL BLUE RESERV GRAIN WHISKY FOR SALE IN PUNJAB ONLY” बरामद कर लिया गया।

गिरफ्तार ट्रक चालक ने पूछताछ में बताया गया कि उक्त वाहन (संख्या-PB 10 HT 2247) मेरा है, जिसका किस्त टूट गया है, किस्त के पैसे देने के लालच में आकर मैंने अपने गाड़ी का नम्बर प्लेट हटा कर फर्जी नम्बर प्लेट PB 08EZ 6847 लगा लिया ताकि मेरी गाड़ी पकड़ी ना जा सके । उक्त वाहन में लदी अवैध अंग्रेजी शराब कुलदीप नाम का व्यक्ति पता अज्ञात मुझे लुधियाना तरनतारन रोड गुरुद्वारा के पास मिला और वाहन में लोड कराकर बिहार ले जाने हेतु दिया जिसपर मैं अपने साथी के साथ शराब को पंजाब से लेकर रॉबर्ट्सगंज के रास्ते बिहार ले जा रहे था ।

ये भी पढ़िए