
(प्रमोद कुमार)दुद्धी /सोनभद्र। थाना क्षेत्र के विंढमगंज के फुलवार एनएच 39 रांची रींवा मार्ग पर आज रविवार को सुबह करीब 8 बजे ईट से लदी ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बुद्धिनरायन पुत्र भगवानदास उम्र लगभग 52 वर्ष ,विनोद विश्वकर्मा पुत्र राजेश्वर विश्वकर्मा उम्र लगभग 40वर्ष निवासी कोलिनडूबा विन्ढमगंज दोनों व्यक्ति अपने निवास स्थान से दुद्धी की ओर जा रहे थे कि फुलवार पहुंचते ही सामने से आ रही ईट लदा ट्रक से बाई पास लेते वक्त ट्रक बॉडी के चपेट में आ गए। जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गए । जिससे दोनों लोगों को
गंभीर चोट लगने से दोनों घायल हो गए। लोगों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लेजाया गया जहां इलाज के दौरान चिकित्सक द्वारा घायलों को खतरे से बाहर बताया गया।