
मिर्जापुर। जिगना थाना क्षेत्र में जुए के फड़ पर युवक की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ की अलग-अलग घटनाओं में मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के दोनों पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लगी। विक्की सिंह हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी अभिमन्यु को पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिमन्यु सिंह कटरा कोतवाली क्षेत्र के बसही की ओर से होकर जाने वाला है। एसपी के अनुसार मुख्य आरोपी 25 हजार का इनामी है।
एसपी अभिनंदन के निर्देश पर कटरा कोतवाली व आस-पास की थानों की फोर्स ने घेरेबंदी की। आरोप है कि आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। बचते हुए पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। जिसमें अभिमन्यु के दोनों पैरों में गोली लगी। पुलिस उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर मिर्जापुर लेकर गई। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन मौके पर पहुंचे। उधर, जिगना थाना क्षेत्र के बभनी तालाब के पास बुधवार को शाम को गोली मारकर विक्की सिंह की हत्या किए जाने के मामले में बृहस्पतिवार को लालगंज के कुशियरा जंगल में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जुए के फड़ का संचालन करने वाले को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी। उसे उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल पहुंच कर एसपी ने मामले की जानकारी ली। क्षेत्र के गौरा, भौरुपुर-अजगना व बभनी की सीमा पर तालाब के पास बुधवार को शाम को जुआ हो रहा था। आरोप है कि वहां विवेक उर्फ विक्की सिंह (32) पुत्र अजीत सिंह निवासी भिलगौर की गौरा गांव निवासी अभिमन्यु ने पैसे के लेनदेन और पुरानी पारिवारिक रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी। मौत के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। एसपी अभिनंदन के निर्देश पर पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इस बीच पुलिस को हत्या की घटना से संबंधित आरोपी प्रशांत मिश्रा के थाना लालगंज क्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त हुई। एएसपी ऑपरेशन ओपी सिंह के नेतृत्व में जिगना, लालगंज व मड़िहान थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने लालगंज थाना क्षेत्र कुशियरा फाल के पास दबिश देकर आरोपी प्रशांत मिश्रा को गिरफ्तार करने का प्रयास किया। आरोप है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रशांत ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने भी बचाव में जवाबी फायरिंग की। जिसमें आरोपी प्रशांत मिश्रा के दोनों पैरों में गोली लगी। उसके पास से एक तमंचा, एक खोखा और दो कारतूस बरामद हुए। आरोपी पर हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है। पुलिस मुठभेड़ में घायल प्रशांत का ट्रामा सेंटर मिर्जापुर पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि हत्या के मामले में आरोपी प्रशांत मिश्रा की भी भूमिका है। वह जुए के फड़ का भी संचालन करता है। आरोपी प्रशांत को पकड़ने के लिए दबिश दी गई तो उसने पुलिस पर फायरिंग की। आरोपी द्वारा की जा रही फायरिंग से बचते हुए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में आरोपी को पकड़ा गया। सभी आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।