
रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने गांजा तस्कर गिरोह के दो सक्रिय सदस्य को किया गिरफ्तार
(वकील खान)सोनभद्र : पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ० यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक “मुख्यालय” कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के निर्देशन में गुरुवार को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की टीम द्वारा रेलवे क्रासिंग पन्नूगंज मार्ग से एक अदद मोटरसाइकिल संख्या- UP 64 AM 9381 से दो गांजा तस्करों को 14 किलो 450 ग्राम गांजा अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेज दिया । पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर तस्करों द्वारा बताया गया कि हम लोग गांजा बिहार से खरीदकर प्रयागराज में ले जाकर बेच देते है तथा कुछ गांजा बिहार बार्डर पर ही बेच दिये, जो भी पैसा पाते है उसे आधा-आधा बाट लेते है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों वकील यादव पुत्र बन्धु यादव निवासी ग्राम चौधरना, थाना अधौरा, जनपद कैमूर “भभूआ” बिहार,नीरज जायसवाल पुत्र शिवचन्द जायसवाल निवासी ग्राम टिकरी, थाना माण्डा, जनपद प्रयागराज पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।गिरफ्तारी/बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, थाना रॉबर्ट्सगंज,उप निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव, चौकी प्रभारी कांशीराम आवास,हेड कांस्टेबल प्रमोद सिंह कुशवाहा, हे०का० राघवेन्द्र सिंह, आरक्षी रमेश कुमार व आरक्षी विरेन्द्र कुमार थाना रॉबर्ट्सगंज आदि शामिल रहे।