डीजल चोरी की योजना बनाते दो शातिर चोर गिरफ्तार

अजीत कुमार (संवाददाता)

म्योरपुर-सोनभद्र। स्थानीय पुलिस ने रविवार को आश्रम मोड़ के पास से डीजल चोरी की योजना बनाते समय दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त उदयराज पुत्र लक्ष्मण अगरिया निवासी सुपाचुंआ तथा रविंद्र विश्वकर्मा पुत्र मेघनाथ विश्वकर्मा निवासी जामपानी चोरी में अभ्यस्त हैं। जिसके विरुद्ध पूर्व में चोरी गिरोह में गैंगस्टर अधिनियम में भी कार्रवाई हो चुकी है तथा दोनों जमानत पर छूट कर आने के बाद पुनः डीजल चोरी का प्रयास कर रहे थे। मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक बृजेश कुमार दूबे, हेड कांस्टेबल अहमद अली खान ,कांस्टेबल अनिल कुमार आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़िए