गुरमा फिडर मे अघोषित बिजली कटौती ग्रामीण मे गहराया आक्रोश

महज 4 से 6 घंटे की हो रही विधुत सप्लाई।

गुरमा,सोनभद्र।रार्बटसगंज विधुत वितरण खंड के गुरमा फिडर मे इन दोनो अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण की नींद हराम हो गयी है। ग्रामीण का कहना है की 24 घंटे मे महज 4 से 6 घंटे की विधुत सप्लाई हो रही जिससे रोजमर्रा के कार्य के साथ गर्मी मे पसीने छुट रहे है रात्री मे बिजली ना आने से हम लग टकटकी लगा कर बिजली आने की राह देखते है जिससे परिवार के सभी सदस्यो को रात्री मे विश्राम मे काफी दिक्कत का सामना करना पढ रहा है। बताते चले की सलखन फिडर का संचालन होने के वाबजूद गुरमा फिडर के मारकुडी केवटा रजधन बेलकप करगरा मीतापुर समेत दर्जनो गांव मे बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीण मे आक्रोश गहरा गया है। ग्रामीण ने जिलाधिकारी सोनभद्र से तत्काल रोस्टर के हिसाब से गुरमा फीडर मे विधुत सप्लाई दिलाने की मांग की है।

ये भी पढ़िए