अनियंत्रित हाइवा ने 4 वर्षीय बालक को बुरी तरह से रौंदा, घर में पसरा मातम

सोनभद्र : के रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्रामसभा लोहरा के बटोही बाबा मंदिर के पास वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर तेज रफ्तार आ रही अनियंत्रित ट्रक हाइवा ने बालक को रौंदते हुए निकल गया। इस दौरान हाइवा चालक गाड़ी को लेकर मधुपुर की तरफ भागने का प्रयास किया जिसे ग्रामीणों ने पिछा कर हाईवा को पकड़ लिया लेकिन गाड़ी को छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। लेकिन इस दर्दनाक हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में मृतक श्रेयांस चौहान पुत्र चंदन चौहान उम्र 4 वर्ष निवासी ग्राम लोहरा, पोस्ट सुकृत, जनपद सोनभद्र के रूप में पहचान की गई। इस हादसे के बाद घर में पूरी तरह से मातम छा गया। वहीं लोगों ने तत्काल वाराणसी शक्तिनगर मार्ग को जाम कर दिया लेकिन वहीं सुकृत पुलिस चौकी की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर कमान संभाली और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया गया तथा तत्काल वाराणसी शक्तिनगर मार्ग को फिर से आवागमन चालू किया गया।

ये भी पढ़िए