मारकुंडी घाटी मे अनियंत्रित रोडवेज अनियंत्रित होकर खाई मे गिरी दो दर्जनो यात्री मामूली रूप से जख्मी

गुरमा सोनभद्र। मंगलवार की देर रात
वाराणसी से विन्धयनगर जा रही थी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर चोपन थाना क्षेत्र के मारकुडी घाटी के निचे दुसरे मोड से खाई मे जा पलटी इस हादसे मे रोडवेज बस पर सवार तकरीबन दो दर्जन यात्री मामूली रूप से जख्मी हो गए इस हादसे के बाद यात्री चिख पुकार करने लगे घटना के बाद

हड़ताल मच गया सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे गुरमा चौकी इंचार्ज मनीष द्विवेदी एव राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस द्वारा एम्बुलेंस एव निजी वाहन से जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। जहा अपचार के बाद लगभग सभी घायलो को छुट्टी दे दी गयी। वही प्रशासन ने सभी यात्री को जानमाल की हानी नही होने पर राहत की सांस ली है ।

ये भी पढ़िए