
(बृजेश कुमार सिंह)सोनभद्र : के रावर्ट्सगंज कोतवाली अन्तर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा बट् के पास वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर रावर्ट्सगंज की तरफ से आ रही रोडवेज ने सुकृत की तरफ जा रही आटो में पीछे से टक्कर मारी दी। इस घटना में मौके पर ही एक मौत हो गई जबकि दर्जनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस।
इस घटना में दर्जनों लोग गाड़ी में ही फंस गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस और प्राइवेट वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक की मौत और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं कुछ लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया तो वहीं कुछ लोगों को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
इस हादसे में बीबी देवी निवासी बंतरा उम्र लगभग 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। इस भीषण हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।