
शशिचौबे ( सोनभद्र) डाला।चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर बग्घा नाला के पास रविवार के दिन टेम्पो डाला से चोपन जाते समय टेम्पो डिवाईडर से टकरा गया।जिसमें सवार तीन लोग घायल हो गये।घटना के सम्बंध में बताया गया कि डाला बारी गान्धी नगर निवासी वारिष्ट पत्रकार डॉ0 ए०के० गुप्ता अपने पत्नी व बिटिया को लेकर डाला से चोपन टेम्पू द्वारा जा रहे थे कि बग्घा नाला से आगे पेट्रोल पंप के पास टेम्पू चालक का बैलेंस बिगड़ने से रोड डायवर्जन के लिए रखे ड्रम से टकरा गया। टेम्पो मे सवार डाला निवासी अजय कुमार गुप्ता उर्फ डॉ0 एके गुप्ता, उनकी पत्नी व बिटिया घायल हो गए। वही सभी लोगो को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ।जहाँ पर डॉ0 एके गुप्ता व उनकी पत्नी को हल्की फुल्की चोट आई थी जिसका इलाज किया गया।जबकि गंभीर रूप से घायल उनकी पुत्री उन्नति गुप्ता ( 21 ) के पैर व कमर के नीचे गंभीर चोट आने के कारण चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जिसको डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।