
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र।आज सोमवार को मिशन शक्ति/शक्ति दीदी अभियान के तहत महिला पुलिस टीम ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बालिकाओ को बाल विवाह, गुड टच, बैड टच, साइबर क्राइम तथा सरकारी योजनाओ से संबंधित लघु फिल्म दिखाकर व उसके बारे में बताकर जागरुक किया गया। महिलाओं के साथ या बालिकाओं के साथ किसी प्रकार का कोई समस्या हो तो पुलिस ने सभी को हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तार से बताते हुए लोगों को हेल्पलाइन नंबर बताया है पुलिस ने हेल्पलाइन no 1090, 181, 1098, 1076, 102, 112 के बारे में बताया गया। इस मौके पर दुद्धी महिला थाना प्रभारी सविता सरोज, महिला आरक्षी प्रिया यादव सहित बालिकाएं व अध्यापिकाएं मौजूद रही।