ग्राम स्वराज्य समिति चंदौली के तत्वाधान में नौगढ़ क्षेत्र के कई गांव में चलाई जा रही -बाल- विवाह, बाल श्रम ,यौन उत्पीड़न, बाल तस्करी, के रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान व शपथ

(मदन मोहन) नौगढ़ चंदौली : नौगढ़ क्षेत्र के मझगवां श्री चौबे रामनाथ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य व अध्यापक गणों के उपस्थिति में बच्चों के साथ बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के बैनर तले जागरूकता अभियान हेतु गोष्ठी की गई इस गोष्ठी में सुरेश जी ने बाल विवाह बाल श्रम के रोकथाम के लिए काफी चर्चा किया साथ ही बाल श्रम पर रोकने के लिए विशेष बल दिया गया संस्था के मदन मोहन ने बताया कि बाल विवाह बाल श्रम यौन उत्पीड़न व बाल तस्करी जैसे मुद्दों पर अभी तक हमारे समाज में समझ नहीं बन पाई है जिसका शिकार हम होते चले आ रहे हैं जिसे रोकने के लिए हम सब को आगे आना होगा तथा समाज के प्रति कुरीतियां जो चली आ रही हैं उसे तोड़ने की जरूरत है यह तभी संभव है जब हम अपने विचारों को अपने समाज को शिक्षा से जोड़ते हुए सही गलत का निर्णय लेने की काबिलियत रखते हो इसके लिए आप सभी को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की जरूरत है तभी हमारा समाज आगे का मार्ग प्रशस्त करेगा साथ ही बाल श्रम होता देखकर चुप नहीं रहना है उसकी सूचना संबंधित अधिकारी को बता देना है इसी तरह बाल विवाह यौन उत्पीड़न बाल तस्करी के मुद्दों पर भी चुप्पी तोड़ने की जरूरत है तभी हमारे समाज से बाल विवाह जैसी कुरीति दूर हो सकेगी इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय ने भी अपने वक्तव्य में उपरोक्त मुद्दों के बारे में विचार करने योग्य है इसका सभी बच्चे अनुपालन करेंगे तथा अपने आसपास हो रहे समस्याओं के बारे में अवगत कराते रहेंगे इस पर सभी बच्चों ने शपथ ली कि हम अपने गांव में बाल विवाह बाल श्रम यौन उत्पीड़न तथा बाल तस्करी को नहीं होने देंगे इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक गण सहित अन्य अभिभावक गण भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए