
(तौसीफ अहमद)मिर्जापुर : में हुए थोड़ी-थोड़ी बारिश नटवा रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे भारी पानी जमा हो गया जिससे आवागमन बाधित हो गया आवागमन सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे पानी भरा होने के कारण आम जनमानस को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वहीं नगर पालिका के द्वारा रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे पानी निकलवाने का दावा करती है लेकिन सारे दावे फेल रह जाते हैं मौके पर केवल नटवा चौकी के पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करने के बाद आवागमन को सुचारू रूप से चलाया जाता है लेकिन इस पर जिले के आला अधिकारी ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं जिससे कि यह हर साल का समस्या बना हुआ है जिसके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी मिर्जापुर दिव्या मित्तल जी को ध्यान केंद्रित करते हुए उचित कार्रवाई कराना चाहिए, क्यों कि रेलवे अंडर ब्रिज के बगल में एक नाला था जो की किसी व्यक्ति के द्वारा उसको पटवाकर उस पर निर्माण करा लिया गया है।