केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जनपद के जानेमाने उद्यमी एवं सामाजिक व्यक्ति राजकुमार सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त किया

(तौसीफ अहमद)मिर्जापुर : के राजकुमार सिंह जी “राजपूत कॉरपेट” का निधन जनपद के व्यापार जगत के लिए अपूरणीय क्षति है: अनुप्रिया पटेल मीरजापुर, 6 जुलाई केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के पूर्व निदेशक एवं मिर्जापुर उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजकुमार सिंह जी (राजपूत कॉरपेट) के निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा है कि जनपद ने एक ऊर्जावान उद्यमी को खो दिया है। उनका निधन जनपद के व्यापार जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने ईश्वर से श्री राजकुमार सिंह जी के शोकाकुल परिजनों एवं शुभचिंतकों को दु:ख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की। बता दें कि राजकुमार सिंह जी जनपद के जाने-माने उद्यमी थे। आप एक अच्छे उद्यमी के साथ-साथ एक सामाजिक व्यक्ति भी थें। जनपद के जरूरतमंदों की मदद के लिए आप सदैव तत्पर रहते थे। आप चेतगंज सहकारी समिति के प्रशासक एवं जिला सहकारी संघ के डायरेक्टर जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके थे।

ये भी पढ़िए