
(अशोक कुमार सिंह)करमा,सोनभद्र:-करमा थाना क्षेत्र के खैराही रेलवे स्टेशन के 185 खम्भे के बीच गुरुवार की देर-रात लगभग 10:30 बजे एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बाद कई घण्टो तक युवक का शव रेल पटरी के किनारे पर पड़ा रहा। स्टेशन मास्टर खैराही ने सेल फोन से बताया कि मालगाड़ी के ड्राइवर ने वाकिंग टाकिंग से सूचना दी कि एक लावारिस लास 185 खम्भे के पास पड़ी है।जिसकी सूचना चुर्क चुनार कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना पर पहुचीं रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और चुर्क जीआरपी द्वारा शव का पंचनामा कर जिला अस्पताल लोढ़ी लाया गया। समाचार लिखे जाने जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।
ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत के बाद सूचना पर पहुँची जीआरपी पुलिस व रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल लोढ़ी मर्चरी हाऊस भेज दिया है।
समाचार लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस जांच में जुट गई है।