ओबरा तहसील भवन में मजदूरों का हंगामा, एसडीएम को ज्ञापन सौंप मजदुर धरने पर बैठे

(रँगेश सिंह)सोनभद्र : के ओबरा में एक बार फिर निर्माणाधीन 1320 मेगावाट की बिजली परियोजना में कार्यरत संविदा मजदूरों का कार्य बहिष्कार । सैकड़ों की संख्या में ओबरा तहसील पहुंचकर मजदुर प्रदर्शन कर रहे है। तहसील परिसर में मजदुर धरने पर बैठ कर जामकर नारेबाज़ी कर रहे है। मजदूरों की मांग है की पीछले दो महीने का रुका हुआ वेतन दिया जाए और सभी मजदूरों का टिकर जो ठेकेदार द्वारा रोका गया है तुरंत वापस दिया जाए। मजदूरों ने तहसील में मौजुद एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों पर जल्द पुरा करने की मांग किया।

ओबरा में 1320 मेगावॉट की निर्माणाधीन बिजली परियोजना में आए दिन वेतन भुगतान की मांग को लेकर मजदुर प्रदर्षन कर रहे हैं। जैसे जैसे काम पुरा हो रहा है ठेकेदार अपने पैसे लेकर मज़दूरों का पैसा दिए बगैर भाग रहे हैं। इस निर्माणाधिन बिजली परियोजना का कार्य कोरिया की दुसान कम्पनी कर रही है दुसान के अंडर में सैकड़ों छोटी बडी कंपनिया काम कर रही है। वही इसी तरह की शिवम् कम्पनी भी कार्य कर रही है जिसके अंडर में सैकड़ों मजदुर है कम्पनी का काम अब कम रह गया है।

ऐसे में शिवम् कम्पनी में काम करने वाले सैकड़ों मजदूरों का दो माह का वेतन नही हुआ है। ऐसे में नाराज लगभग 150 से ज्यादा मजदुरों अपने दो माह का वेतन भुगतान को लेकर आज ओबरा तहसील भवन पहुंचकर काम्पनी के खिलाफ़ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। और वेतन भुगतान के साथ अन्य मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जल्द अपनी मांगो को पुरा करने की बात कह रहे है। मजदूरों का कहना है की कम्पनी ने उनसे झूठे वादे कर के काम लिया जब काम पुरा होने लगा तब कम्पनी हमलोग का टिकर बंद कर दिया और अन्दर आने पर रोक लगा दिए है। मज़दूरों का आरोप है की हमारे दो महीने के वेतन को तत्काल दिया जाए और हम सब को फिर से काम पर रखा जाए।

ये भी पढ़िए